FIFA WC 2022: रिचर्डसन के शानदार डबल से ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया, उड़ते हुए गोल करने का देखें वीडियो
फीफा विश्वकप में ब्राजील ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। गुरुवार दोहा में सर्बिया के साथ खेले गए मैच में 2-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ब्राजील अपने छठे खिताब को जीतने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है। इस मैच में रिचर्डसन ने एक हैरान कर देने वाला गोल किया। फीफा ने अपने इंस्टग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।
विनीसियस जूनियर के गोल की कोशिश नाकाम होने के बाद, 73वें मिनट में रिचर्डसन ने शानदार गोल किया। विनीसियस ने गेंद को सर्बिया के खिलाड़ियों से बचाते हुए गेंद रिचर्डसन को पास की। रिचर्डसन ने आश्चर्यजनक एक्रोबेटिक कैंची किक के साथ गोल किया। इससे पहले रिचर्डसन ने 62वें मिनट में टीम के लिए गोल कर चुके थे
अक्टूबर महीने में पूर्व क्लब एवर्टन के खिलाफ प्रीमियर लीग खेलते हुए 25 वर्षीय रिचर्डसन चोटिल हो गए थे। उन्हें लगा था कि वह फीफा विश्वकप टूर्नामेंट के लिए ब्राजील की टीम में शामिल नहीं पाएंगे। मैच खत्म होने के बाद रिचर्डसन ने कहा, “चार हफ्ते पहले मैं रो रहा था, इस बात पर संदेह कर रहा था कि मैं विश्वकप के लिए टीम में आऊंगा या नहीं। जिस दिन मैं परीक्षण के लिए गया वह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दिन था। क्योंकि मैं वहां स्ट्रेचर पर था, डॉक्टरों के रिजल्ट का इंतजार कर रहा था।”
बता दें कि 2010 से यूरोपीय टीमों के खिलाफ ब्राजील का विश्वकप रिकॉर्ड शानदरा रहा है। 9 मैच में तीन जीते, 2 ड्रॉ रहे, चार हारे हैं। ब्राजील के खिलाड़ी ज्यादा टूर्नामेंट जीतने के लिए ज्यादा पसीना बहा रहे हैं। ब्राजील का अगल मुकाबला स्विटजरलैंड से होगा। जिसने ग्रुप-G के दूसरे में मैच कैमरून को 1-0 से हराया था