परतापुर इंटरचेंज चौराहे पर लगेगी धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के अप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में धनसिंह कोतवाल की जयंती में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा राजेंद्र अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि विधायक कैंट अमित अग्रवाल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर सभा के अध्यक्ष भवर सिंह ने की।
सांसद राजेंद्र वालों ने कहा, धनसिंह कोतवाल वास्तव में मेरठ में क्रांति के नायक थे। अंग्रेजों ने उनके खिलाफ नाना प्रकार के षड्यंत्र रचे। धनसिंह कोतवाल अपने इरादे के पक्के थे और उन्होंने अपने जीते जी अंग्रेजों को भारत से बाहर भगाने का काम किया। धनसिंह कोतवाल की शहादत की विशेषता यह है कि धन सिंह कोतवाल पुलिस में होते हुए भी क्रांतिकारियों का नेतृत्व कर रहे थे। ऐसे उदाहरण विरले ही मिलते हैं ।
विधायक अमित अग्रवाल ने क्रांतिकारियों का नमन किया, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल के सम्मान में राज्य सरकार को उनके नाम से एक बस अड्डे, एक चौराहे का नाम रखने का प्रस्ताव भेजा है। परतापुर चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगाकर क्रांति मार्ग बनाने का प्रस्ताव किया है। डॉ राकेश कुमार आर्य ने अपने उद्बोधन में मांग की कि परतापुर इंटरचेंज चौराहे का नाम धनसिंह कोतवाल चौक होना चाहिए। जिससे कि वहां से गुजरने वाली सभी लोग क्रांतिधरा मेरठ एवं धनसिंह कोतवाल के बारे में विस्तार से जान सके।
इस अवसर पर कैप्टन सुभाष चंद्र चरण सिंह लिसाड़ी, श्री धनतला लव कुश शास्त्री, गुलवीर पार्षद, सत्येंद्र धामा , एलकार नागर, मनोज धामा, गौतम प्रजापति, उज्जवल , आदि उपस्थित रहे।