Fri. Nov 1st, 2024

धनसिंह कोतवाल की क्रांति में बड़ी भूमिका: दिवाकर सिंह

मेरठ। जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में शहीद धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला बार एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बार के अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर तथा संचालन महामंत्री प्रवीण कुमार ने किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार भटनागर, धनसिंह कोतवाल के वंशज तथा शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना रहें।

मुख्य अतिथि एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने कहा, धनसिंह कोतवाल की क्रांति में बड़ी भूमिका है। वास्तव में मेरठ में धनसिंह कोतवाल ही क्रांति के नायक हैं। शासन-प्रशासन क्रांतिकारियों, शहीदों को सम्मान देने के लिए हर संभव प्रयासरत है। एसपी ट्रैफिक ने अपने उद्बोधन में कहा, धनसिंह कोतवाल हमारे पुलिस विभाग के पूर्वज हैं। पुलिस विभाग उन पर गौरवांवित है। धन सिंह कोतवाल के सम्मान में मेरठ में पीटीएस का नाम धन सिंह कोतवाल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रखा गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर, महामंत्री प्रवीण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि व अतिथिगणों का स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट ओमपाल सिंह गुर्जर, एडवोकेट रामपाल सिंह, राजकुमार त्यागी, राजीव कुमार त्यागी, रामलीला पथ, रविंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार नागर, देवेंद्र प्रधान, अशोक त्यागी, चेयरमैन जबर सिंह, प्रधानाचार्य संजीव नागर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *