जिला चिकित्सालय के विस्तारीकरण की कवायद शुरु
बागेश्वर। जिला अस्पताल के विस्तारीकरण की कवायद शुरू हो गई है। डीएम अनुराधा पाल ने जिला अस्पताल और मालता में भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि अस्पताल के विस्तार के लिए अन्यत्र भूमि तलाशी जा रही है और वर्तमान अस्पताल के परिसर में ही विस्तारीकरण का विकल्प भी खुला हुआ है।
जिला अस्पताल के विस्तारीकरण के तहत मुख्यमंत्री घोषण में 18 करोड़ रुपये से तीन मंजिल भवन का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जिला अस्पताल में बने टीबी क्लीनिक, डायलिसिस सेंटर, आयुर्वेदिक भवन और कर्मचारी आवास को ध्वस्त कर बनाना प्रस्तावित है। भारत सरकार से जिले में क्रिटिकल यूनिट बनाने के लिए 23 करोड़ की राशि भी स्वीकृत है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बताया कि वर्तमान जिला अस्पताल पूर्व में सीएचसी था जिसे जिला बनने के बाद जिला अस्पताल बनाया गया। यहां स्थान की कमी के कारण मरीजों और तीमारदारों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसे देखते हुए जिला अस्पताल के लिए अलग से भूमि तलाशने की कवायद चल रही है। जमीन का चयन होने के बाद अस्पताल विस्तारीकरण और क्रिटिकल यूनिट के लिए स्वीकृत राशि 41 करोड़ रुपये से नए अस्पताल पर जिला अस्पताल का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने राजस्व और लोनिवि अधिकारियों को संयुक्त रूप से भूमि के चयन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने को कहा और जिला अस्पताल परिसर में ही विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन दोनों प्लानों पर कार्य कर रहा है जो प्लान बेहतर होगा उसके अनुसार जिला अस्पताल का विस्तारीकरण किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम हरगिरी, सीएमएस वीके टम्टा, लोनिवि एई मीनाक्षी जोशी आदि मौजूद रहे।