शहरी ओलिंपिक:हाॅकी ड्राॅप, बास्केटबाॅल समेत 3 नए खेल जाेड़े, हर वार्ड काे मिलेगा 30 हजार रुपए का बजट
राजीव गांधी शहरी ओलिपिक का कार्यक्रम तय हाे गया है। 26 जनवरी से वार्ड लेवल पर प्रतिस्पर्द्धाएं शुरू हाेंगी। पहले चरण में 6 दिन 31 जनवरी मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे चरण जिला स्तर पर 13 फरवरी से शुरू हाेगा। ये चरण 16 फरवरी तक चार दिन चलेगा। राज्य स्तर पर विजेता टीमें 25 फरवरी से भिड़ेंगी।
विजेता खिलाड़ियाें काे संविदा नाैकरियाें में आरक्षण मिलेगा। शहरी ओलिंपिक पर 30 कराेड़ रुपए खर्च होंगे। आयाेजन में 10 लाख रुपए का अलग से बजट प्रावधान किया है। हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियाें काे टी-शर्ट दी जाएंगी।
राज्य स्तर पर फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियाें काे ट्रेक सूट दिए जाएंगे। शहरी ओलिंपिक में राष्ट्रीय खेल हाॅकी काे ड्राॅप किया है। राज्य खेल बास्केटबाल काे शामिल किया है। ग्रामीण ओलिंपिक में राष्ट्रीय खेल हाॅकी समेत छह खेल शामिल थे।
rajolympic.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन, उम्र की बाध्यता नहीं
शहरी ओलिंपिक में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति rajolympic.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड प्रविष्टि जरूरी हाेगी। रजिस्ट्रेशन दिसंबर की शुरुआत में हाेंगे। उम्र की बाध्यता नहीं हाेगी। किशाेर से लेकर बुजुर्ग शहरी ओलिंपिक का हिस्सा ले सकेंगे।
हाॅकी ओर शूटिंग वाॅलीबाल काे हटाकर तीन नए खेल फुटबाॅल, एथलेक्टिक्स और बास्केटबाॅल समेत कुल सात स्पर्द्धा शामिल की है। बास्केटबाॅल, फुटबाॅल, टेनिस बाॅल क्रिकेट, खाे-खाे (महिला वर्ग), एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, कबड्डी के खेल हाेंगे। एथलेटिक्स में 100, 200 और 400 मीटर की दाैड़ कराई जाएंगी।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार एक से ज्यादा टीम बना सकेंगे
सरकार ने वार्ड वाइज 30 हजार रु. का बजट प्रावधान किया है। इनमें 9 हजार रुपए प्रतियाेगिता आयाेजन के लिए रखे है। 6 हजार रुपए खेल सामग्री खरीदी जा सकेगी। 15 हजार रुपए दूसरी सुविधाओ पर खर्च किए जाएंगे।
जिला स्तर पर 7.50 लाख रुपए बजट प्रावधान रखा है। इनमें 40 हजार रुपए प्रतियाेगिता आयाेजन, 10 हजार खेल सामग्री, 5 लाख रुपए भाेजन व आवास और 2 लाख रुपए अन्य सुविधाओ पर खर्च किए जाएंगे। हर वार्ड में खिलाड़ियाें की संख्या के मुताबिक एक से ज्यादा टीमाें का गठन किया जा सकेगा।
खाे-खाे में बालक वर्ग और फुटबाॅल में बालिकाओं के मैच नहीं करवाए जाएंगे
शहरी ओलिंपिक में खाे-खाे खेल बालिका वर्ग में हाेगा। बालक वर्ग आयाेजन नहीं रखा है। फुटबाॅल के मैच बालक वर्ग में खेले जाएंगे। बालिका वर्ग के फुटबाॅल के मैच नहीं हैं। कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, बास्केटबाॅल और वाॅलीबाल के मैच बालक-बालिका दाेनाें वर्ग में खेले जाएंगे। सीकर में 11 नगर पालिका और एक नगर परिषद है।
इनमें 430 वार्ड है। हर वार्ड में चार खेलाें की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। खाे-खाे में महिला वर्ग की टीमें बनेंगी। फुटबाल में पुरूष टीमाें का गठन हाेगा। एथेलेटिक्स में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धाएं हाेंगी