वेदर अपडेट:विक्षोभ का असर शुरू होते ही रात का पारा बढ़ा, दिन के तापमान में कमी
इंदौर पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होते ही न्यूनतम तापमान में इजाफा हो गया है। रविवार रात को पारा 12.5 डिग्री था, जो सोमवार रात को बढ़कर 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, दिन के तापमान में कमी आई है। यह 28.8 डिग्री से घटकर 27.7 डिग्री दर्ज किया गया।
बुधवार से बादल डेरा जमाना शुरू कर देंगे। इससे दिन के तापमान में वृद्धि के आसार हैं। इस बार दिसंबर की शुरुआत बादलों के साथ होगी। तापमान भी सामान्य या 1 से 2 डिग्री अधिक रहेगा। 5 दिसंबर के बाद सर्दी तेज होगी। कंपकंपी वाले दिन और रात का दौर 15 दिसंबर के बाद ही शुरू होगा।