पहली महिला रेफरी के रूप में इतिहास रचेंगी फ्रैपार्ट, इस मैच में करेंगी अंपायरिंग
फ्रांस की रेफरी स्टेफनी फ्रैपार्ट कतर में गुरुवार को जर्मनी और कोस्टा रिका के बीच मुकाबले के साथ पुरुष विश्वकप में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनेंगी। फीफा ने फ्रैपार्ट के सहायक के रूप में भी दो महिलाओं को चुना है जो ब्राजील की नुएजा बैक और मैक्सिको की कारेन डियाज मेडिना हैं। इस तरह इस मुकाबले में मैदानी अधिकारी की भूमिका में तीनों महिलाएं होंगी
अमेरिका की कैथरीन नेसबिट भी अल बायत स्टेडियम में वीडियो समीक्षा टीम के साथ आफसाइड विशेषज्ञ की भूमिका निभाएंगी। दो अन्य महिलाएं रवांडा की सलीमा मुकानसांगा और जापान की योशिमी योमाशिता भी कतर में मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाने वालों की फीफा सूची में शामिल हैं। दो अन्य महिलाएं रवांडा की सलीमा मुकानसांगा और जापान की योशिमी योमाशिता भी कतर में मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाने वालों की फीफा सूची में शामिल हैं।
फीफा ने कतर में खेले जाने वाले 64 मुकाबलों में से 44वें मुकाबले के लिए ऐतिहासिक नियुक्तियां की हैं। फ्रैपार्ट इससे पहले चौथे अधिकारी की भूमिका भी निभा चुकी हैं। फ्रांस की 38 साल की फ्रैपार्ट को यूरोपीय फुटबाल संस्था यूएफा ने पुरुष मुकाबलों में अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए पदोन्नत किया है।
फ्रैपार्ट ने विश्व कप क्वालीफाइंग और चैंपियंस लीग के अलावा इस साल फ्रेंच कप फाइनल के दौरान भी पुरुष मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाई थी। वह फीफा के लिए 2019 महिला विश्व कप फाइनल में भी प्रभारी रह चुकी हैं।
कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना को कोच रिगोबर्ट सांग के साथ हुए मतभेद के बाद अनुशासनात्मक कारणों से फीफा विश्व कप से स्वदेश भेज दिया गया। कैमरून फुटबाल महासंघ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इंटर मिलान के गोलकीपर को टीम से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया और यह निलंबन कतर में पूरे टूर्नामेंट के दौरान जारी रहेगा। महासंघ ने कहा कि उसने ओनाना की मिलान के लिए उड़ान का इंतजाम कर दिया है।