Wed. Apr 30th, 2025

21दिसंबर को शाजापुर आ सकते हैं CM शिवराज सिंह चौहान:कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

21 दिसंबर को शाजापुर जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी। कार्यक्रम के आयोजन के स्थल चयन के लिए कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने आज बापू की कुटिया स्थित मैदान का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम आयोजन के लिए संबंधित भू-स्वामी से अनुमति प्राप्त कर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।

उज्जैन संभाग का हितलाभ वितरण समारोह शाजापुर में उल्लेखनीय है कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों के लिए शाजापुर में 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितलाभ वितरण समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। समारोह में संभाग के हितग्राहियों की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन की तैयारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडे, डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण रविंद्र कुमार वर्मा और पीआईयू कोमल चंद्र भूतड़ा, तहसीलदार सुनील जायसवाल, सीएमओ राकेश चौहान, टीआई अवधेश शेषा व ट्रेफिक टीआई के.के. चौबे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *