Thu. May 8th, 2025

मलखंब में करतब दिखाकर जीता मन

हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम में जिलास्तरीय खेल महाकुंभ का बृहस्पतिवार को आगाज हो गया। नौ दिवसीय महाकुंभ के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने मलखंब के हैरतअंगेज करतब दिखाकर उपस्थितजनों का मन जीत लिया। करीब दस फीट ऊंचे लकड़ी के खंभे पर किसी ने योग मुद्रा का प्रदर्शन किया तो किसी ने ध्यान किया। सामूहिक रूप से बनाई गई पेड़ की आकृति आकर्षण का केंद्र रही। नौ दिन तक खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक और विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी।

पहले दिन दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुईं। अनुराग और यशोदा ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और ब्लॉक प्रमुख रूप देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला मंगल दल जग्गी बंगर हल्दूचौड़ की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 9 दिसंबर तक चलेगी। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डीएन कांडपाल, नवीन पांडे और हेमंत पांडे ने किया। इस मौके पर भुवन प्रसाद, राजेंद्र सिंह परवाल, दिगंबर सिंह रावत, गंगा सागर आदि मौजूद रहे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग के प्रथम विजेता
60 मीटर दौड़- सुमित बलौदी (रामनगर), अद्विका (हल्द्वानी)।
600 मीटर दौड़- अनुराग (रामनगर), यशोदा गौड़ (रामगढ़)।
गोला फेंक- शौर्य (भीमताल), रिया (हल्द्वानी)।
लंबी कूद- नीरज गोस्वामी (ओखलकांडा), कनिका (बेतालघाट)।
ऊंची कूद- प्रियांशु (रामनगर), दीक्षा रावत (बेतालघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *