काशीपुर से कासगंज तक इलैक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरु
काशीपुर। स्पीड ट्रायल के एक सप्ताह बाद काशीपुर-कासगंज संभाग के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन काशीपुर से कासगंज के लिए रवाना हुई ट्रेन में आठ सौ से अधिक यात्रियों ने सफर किया।
रामनगर स्टेशन से कासगंज और मुरादाबाद तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। बीती 29 नवंबर को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला व डीआरएम रेखा यादव ने रामनगर-काशीपुर-कटघर (मुरादाबाद) रेल खंड के बीच विशेष निरीक्षण ट्रेन से गहन निरीक्षण किया था। उसी दिन कटघर (मुरादाबाद) से रामनगर तक गति परीक्षण (स्पीड ट्रायल) भी किया। निरीक्षण स्पेशल कटघर (मुरादाबाद) से करीब 72 किमी की दूरी 63 मिनट में तय कर रामनगर पहुंची। गाड़ी को 100 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया था।
क माह पूर्व काशीपुर-लालकुआं रेल खंड का स्पीड ट्रायल भी हो चुका है। ट्रायल सफल होने के बाद रेलवे उच्चाधिकारियों ने काशीपुर-लालकुआं रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के ट्रायल रन के निर्देश दिए थे। स्टेशन अधीक्षक रविशंकर ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5:50 बजे ट्रेन (05335) काशीपुर से कासगंज के लिए रवाना हुई। ट्रेन (05336) बनकर वापसी में देर शाम करीब नौ बजे काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन नियमित चलाई जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अन्य इलेक्ट्रिक ट्रेनें भी जल्द चलाई जा सकेगी। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि काशीपुर-कासगंज आने-जाने वाली ट्रेन में औसतन 800 से अधिक यात्री सफर करते हैं।