Thu. May 1st, 2025

सतपुली में जाम से मिलेगी निजात, जीएमवीएन बनाएगी पार्किंग

नगर पंचायत सतपुली में जल्द लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। शासन ने सतपुली में छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए 352.53 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। पार्किंग स्थल पर 40 छोटे वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी। जीएमवीएन पार्किंग का निर्माण करेगी और निर्माण एक साल में पूरा होने की उम्मीद है।

वर्ष 2018 में नगर पंचायत सतपुली वजूद में आ गई थी। नगर पंचायत सतपुली के आसपास के द्वारीखाल, जयहरीखाल, कल्जीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा और बीरोंखाल ब्लाक के कई गांवों का मुख्य बाजार है। साथ ही नगर के बीच से कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे भी होकर गुजरता है। यहां पर मुख्य बाजार होने के साथ ही जीएमओयू का बस अड्डा भी है। यहां से जिले के छह ब्लॉकों के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के लिए जीप टैक्सियों का संचालन भी होता है। छोटा कस्बा होने के कारण यहां पार्किंग की सुविधा नहीं है जिससे यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिला मुख्यालय समेत आसपास के रूटों पर आवाजाही करने वाले लोगों को यहां रोजाना जाम से गुजरना पड़ता है। जनता लंबे समय से यहां पार्किंग के निर्माण की मांग करती आ रही थी। पार्किंग के अभाव में दर्जनों निजी वाहन भी मुख्य सड़कों पर जहां-तहां खड़े रहते हैं।
जनता की मांग पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में पार्किंग निर्माण को मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए 352.53 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। कार्यदायी संस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम को बनाया गया है। पार्किंग के लिए थाने के निकट स्थित गदेरे में राजस्व विभाग की पांच नाली भूमि उपलब्ध करा दी गई है।

थाने के निकट गदेरे में पांच नाली राजस्व भूमि पर 3.52 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग बनाई जा रही है। पार्किंग की क्षमता 40 वाहनों की होगी। इसका निर्माण अगले एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। – अजय दिवाकर, सहायक अभियंता जीएमवीएन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *