Sat. Nov 23rd, 2024

प्री-मेडिकल और इंजीनियिरंग की तैयारी कराएगा शिक्षा विभाग

चंपावत। शिक्षा विभाग ने चंपावत जिले में अभिनव पहल की है। पहली बार विभाग प्री-मेडिकल और प्री-इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराएगा। विज्ञान या गणित संकाय के 2023 में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा की तैयारी का अवसर दिया जाएगा।

सीईओ जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए 22 दिसंबर को स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। स्क्रीनिंग परीक्षा में शीर्ष 50 छात्र-छात्राओं को प्री-मेडिकल और 50 को प्री-इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी। सीईओ ने बताया कि ये तैयारी नामी कोचिंग संस्था के विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिये कराई जाएगी। 25 दिसंबर से होने वाले शीतकालीन अवकाश में पहले चरण और 2023 में बोर्ड परीक्षा निपटने के बाद अप्रैल के आखिर में दूसरे चरण में तैयारी कराई जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कराई जाने वाली इस तैयारी के लिए भोजन और आवासीय व्यवस्था प्रशासन और शिक्षा विभाग करेगा। चंपावत जिले से उत्तराखंड बोर्ड में इंटर विज्ञान वर्ग के करीब 1800 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

स्क्रीनिंग के लिए होने वाली परीक्षा के प्रमुख बिंदु

-22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी परीक्षा।
– छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन।
– इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए बहुविकल्प वाले 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुरूप चयन में आरक्षण मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *