Tue. May 6th, 2025

रोडवेज बसाें में:जल्द ही रोडवेज बस में डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ले सकेंगे टिकट

सीकर रोडवेज बसाें में यात्री डेबिट-क्रेडिट कार्ड से टिकट खरीद सकेंगे। एसबीआई के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है और जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट-क्रेडिट से हाे सकेगा। यह सुविधा लागू हाेने के बाद इन यात्रियों काे अलग से टिकट जारी नहीं हाेगा। हालांकि ऑनलाइन भुगतान पर यात्री को कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसमें डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 100 रुपए पर 4 रुपए और क्रेडिट कार्ड से 100 रुपए के टिकट पर 9 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। मशीनों से किए जाने वाला भुगतान रोडवेज के खाते में आएगा। स्कैन से भुगतान पर चार्ज नहीं लगेगा। रोडवेज में ईटीआईएम में सॉफ्टवेयर अपलोड करने के बाद बैंक सर्वर से जाेड़ा जाएगा। इसके बाद संबंधित कंडक्टर की मशीन को डेबिट-क्रेडिट कार्ड, क्यूआर (स्कैन) से जोड़ा जाएगा। यात्री ईटीआईएम में कार्ड स्वैप करके भुगतान कर सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *