फिस रेस के लिए तकनीकी कमेटी ने स्कीइंग उपकरणों का निरीक्षण किया

औली में फरवरी में प्रस्तावित फिस रेस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में तकनीकी कमेटी ने सोमवार को औली में स्कीइंग उपकरणों का निरीक्षण किया। कुछ उपकरणों में कमी पाई गई जिसकी रिपोर्ट पर्यटन विभाग उत्तराखंड को भेजी गई है।
औली में दो से आठ फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग और फिस रेस (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन) की ओर से स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता को लेकर तकनीकी कमेटी ने औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम के स्टोर में स्कीइंग उपकरणों का निरीक्षण किया। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन चमोली के सचिव संतोष कुंवर ने बताया कि फिस गेम के लिए तकनीकी कमेटी ने उपकरणों का निरीक्षण किया जिसमें कुछ उपकरणों में कमी पाई गईं। इसकी रिपोर्ट उत्तराखंड पर्यटन विभाग और पर्यटन सचिव को भेज दी गई है। तकनीकी कमेटी में स्नोबोर्ड एसोसिएशन के विवेक पंवार, जीएमवीएन में स्कीइंग के मुख्य प्रशिक्षक किशोर डिमरी, आईटीबीपी औली से गंगा राम शामिल थे