पहले दिन कारोबारियों ने नहीं की उपखनिज की निकासी

टनकपुर (चंपावत)। वन विकास निगम ने शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम से उपखनिज निकासी का कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को निकासी कार्य का एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कर्मचारियों से ईमानदारी से कार्य करने को कहा। हालांकि पहले दिन कारोबारियों ने उपखनिज की निकासी नहीं की। उनका कहना है कि जब तक सरकार रायल्टी में एकरूपता नहीं लाती है तब तक उपखनिज निकासी कार्य शुरू नहीं किया जाएगा।
वन विकास निगम के डीएलएम (खनन) देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि वर्तमान में उपखनिज के लिए तीन कांटे लगाए गए हैं जबकि कालाझाला स्थित दो कांटे जल्द खोले जाएंगे। उधर शक्तिमान ट्रक यूनियन अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि राजस्व पट्टों और शारदा नदी से उपखनिज की रायल्टी में काफी अंतर है।
नदी की रायल्टी अधिक होने से उनके उपखनिज का मूल्य अधिक होगा जिससे बाजार में मांग कम होगी जबकि पट्टों की रायल्टी काफी कम होने से वहां की उपखनिज सामग्री कम मूल्य में बिकेगी जिससे उसकी मांग अधिक होगी। उन्होंने उपखनिज सामग्री की रायल्टी समान करने की मांग की। वहीं शुभारंभ मौके पर खनिज प्रबंधक हरीश पाल, वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट, उपखनिज कारोबारी अशोक मुरारी, पिंकी शर्मा आदि मौजूद थे।