Tue. May 6th, 2025

शिकायतों का निस्तारण न हुआ तो होगी कार्रवाई : डीएम

जिलाधिकारी सोनिका ने ई-चौपाल के माध्यम से आने वाली शिकायतों का निस्तारण न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि निस्तारण के बाद इसकी रिपोर्ट सीडीओ को देनी होगी। सोमवार को जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

कार्यक्रम में नथूवाला के लोगों ने उनके क्षेत्र से होते हुए सिटी बस का संचालन कराने की मांग की। कहा कि गुलरघाटी को जाने वाली बसों का संचालन या फिर नई बसों को देहरादून से रायपुर-नथूवाला होते हुए गुलरघाटी तक चलाया जाए। इस जनसुनवाई में कुल 116 शिकायतें सुनी गईं। इनमें शस्त्र लाइसेंस, पेयजल बिल अधिक आने, बीमा कंपनी द्वारा धोखाधड़ी, आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत में राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाने आदि की शिकायतें शामिल हैं।

उन्होंने शिकायत पटल को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में अब तक नगर निगम से संबंधित प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने के साथ ही तारबाड़ करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सोनिका ने झाझरा में ग्राम सभा की भूमि पर किए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई थी। इस एक हेक्टेयर भूमि से जिलाधिकारी ने तत्काल अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त करने के निर्देश थे। इन निर्देशों के क्रम में सोमवार को एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस जमीन से कब्जा हटवाया। यहां पर सरकार का एक बोर्ड भी लगा दिया गया है। मा.सि.रि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *