ऑनलाइन भवन और स्वच्छता कर जमा करने की तैयारी
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब घर बैठकर ही भवन, स्वच्छता कर जमा किया जा सकता है। निगम ने इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। तीन महीने में निगम की सभी प्रापर्टी ऑनलाइन हो जाएगी। इसके बाद पोर्टल शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा।
नगर निगम क्षेत्र की प्रापर्टी का जीआईएस मैप बन चुका है। इसे पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। उधर नगर निगम ने भवन कर, स्वच्छता कर को ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। अभी सॉफ्टवेयर ट्रॉयल पर है। एक अप्रैल से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
कर अधीक्षक महेश पाठक ने बताया कि निगम में भवन और स्वच्छता कर जमा करने आ रहे भवन स्वामियों का नगर निगम ऑनलाइन कर जमा कर रहा है। साथ ही सभी भवन स्वामियों को 12 अंक की आईडी दी जा रही है जिससे वह घर बैठे ऑनलाइन कर जमा कर सकते हैं। पाठक ने बताया कि एक अप्रैल से पोर्टल जनता के लिए खोल दिया जाएगा। लोग पोर्टल में अपनी 12 अंकों की आईडी डालकर भवन और स्वच्छता कर खुद जमा कर सकते हैं।