सीएम ने गरुड़ में मेडिकल कालेज की स्थापना की कार्यवाही के संबंध में सचिव चिकित्सा शिक्षा को दिये निर्देश
बागेश्वर केंद्र सरकार ने हर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) खोलने की घोषणा की है। इसके अनुपालन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले का जीएमसी गरुड़ में खोलने के निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग को दिए हैं। इसके लिए उत्तराखंड शासन त्वरित गति से काम कर रहा है। सीएम की घोषणा को गंभीरता से लेते हुए बागेश्वर के तत्कालीन डीएम विनीत कुमार ने कुछ माह पूर्व भगरतोला के परीगांव राजस्व गांव में 500 नाली जमीन चिह्नित की। सीएम पुष्कर धामी ने यह घोषणा कोट भ्रामरी मेला डंगोली के उद्घाटन के दिन गरुड़ में की थी। एसडीएम आरके पांडे ने बताया कि कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन ने चिह्नित भूमि के अभिलेख डीएम कार्यालय को भेज दिए थे। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि शासन ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग को दिए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि गरुड़ में मेडिकल कॉलेज से क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। बागेश्वर जिले के छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना होगा