एनआईटी उत्तराखंड की टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड की शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर क्रिकेट टीम एनआईटी हमीरपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर कर लिया है। उत्तराखंड ने क्वार्टर फाइनल मैच में हमीरपुर को 34 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इन दिनों वीएनआईटी नागपुर (महाराष्ट्र) में अखिल भारतीय अंतर एनआईटी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें एनआईटी उत्तराखंड समेत देशभर से 20 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में एनआईटी उत्तराखंड का मुकाबला एनआईटी हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के बीच मुकाबला हुआ। एनआईटी हमीरपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी हमीरपुर की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन डॉ. हितेश शर्मा और संतोष रावत की गेंदबाजी के सामने उनकी पारी बिखर गई। हमीरपुर की टीम 14 ओवरों में 81 रन पर ढेर हो गई। हितेश ने हैट्रिक बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। संतोष ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। इस मौके पर एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी और प्रभारी कुलसचिव डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने टीम के कप्तान डॉ. कुलदीप शर्मा सहित कई मौजूद थे