खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी स्कूल में हुआ छात्रों की कैबिनेट का गठन,विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण कर विद्यालय के अनुशासन व संस्कारों को बनाए रखने का लिया संकल्प
खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में विद्यार्थियों की कैबिनेट का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत गौरव मेहरा,अनुष्का पांडेय,पवन विश्वकर्मा, नेहा कपड़ी, निष्ठा नेगी, सागर कन्याल, अनुभा पोखरिया को विद्यार्थियों व अध्यापकों की सहमति से कैबिनेट का सदस्य मनोनीत किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण कर विद्यालय के अनुशासन व संस्कारों को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने मनोनीत छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय में कैबिनेट का विशेष महत्व है, विद्यार्थियों और अध्यापकों के मध्य विचारों को जोड़ने वाली यह कड़ी विद्यालय को नित नए आयामों पर लेकर जाने में सहयोग करेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से पूर्ण निष्ठा व कर्तव्य परायणता से अपने कार्य का निर्वहन करने को कहा।