मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- रोजगारपरक शिक्षा आवश्यक, उत्तराखंड में खुलेगा नैक का क्षेत्रीय कार्यालय
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) उत्तराखंड में शीघ्र अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलेगा। इससे शिक्षण संस्थानों को नैक मूल्यांकन में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गुणवत्ता एवं रोजगारपरक शिक्षा जरूरी है।
इसके लिए प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों को अभी से तैयारी करनी होगी। बुधवार को डीआइटी विवि के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग व डीआइटी विवि के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय नैक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पुराने वैभव और पहचान को हमें वापस लाना होगा, जो इस प्रकार के चिंतन शिविरों के आयोजनों से ही सार्थक हो सकता है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की क्वालिटी फैक्ट सीट एवं उच्च शिक्षा पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया।
डीआइटी विवि के कुलाधिपति व पूर्व मुख्य सचिव ए. रविशंकर ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य कर सकते हैं। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने कार्यशाला की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला
इस मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद, डीआइटी विवि के चेयरमैन अनुज अग्रवाल, रूसा के सलाहकार प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित, अपर सचिव सचिव प्रशांत आर्य, एमएम सेमवाल, नैक के प्रो. श्रीकांत स्वामी आदि मौजूद रहे।