Wed. Nov 6th, 2024

प्लास्टिक कचरे का निपटान जरूरी- मेयर

नगर निगम देहरादून के टाउन हॉल में जनपद देहरादून के शहरी निकायों के अधिकारियों के साथ प्लास्टिक एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्रबंधन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि प्लास्टिक कचरे का निपटान बहुत जरूरी है।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ पर्यावरण देना है। इसके लिए हमें प्लास्टिक कचरे को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्रत्येक दशा में निपटान करना होगा। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नियमों का अनुपालन करने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है। शहरी विकास विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के एक्सपर्ट रवि शंकर बिष्ट एवं पूजा मिश्रा ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रेजेंटेशन दी। निगम के ब्रांड एंबेसडर अनूप नौटियाल ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर निगम के सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, ब्रांड एंबेसडर राकेश डंगवाल, जनपद के नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सेलाकुई से भजनलाल आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *