Tue. May 6th, 2025

टनकपुर रोड से अतिक्रमण हटाएं

हल्द्वानी। टनकपुर रोड से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर वहां के निवासियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम धीराज गर्ब्याल ने नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उधर जनता दरबार में 62 शिकायतें प्राप्त हुईं। डीएम ने अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर इन शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय में लगे जनता दरबार में नकायल गौलापार निवासियों ने कहा कि नकायल पुल के टेंडर हो गए हैं। इसके बाद भी पुल का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। डीएम गर्ब्याल अधिशासी अभियंता लोनिवि को दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र पुल निर्माण कराने के निर्देश दिए। बिंदुखत्ता के पूर्व सैनिकों ने घोड़ानाला के गंदे पानी में मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग की। इस पर डीएम गर्ब्याल ने उपजिलाधिकारी एवं वन विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी निवासी डा. डीएन भट्ट ने कहा कि देवगुरु बृहस्पतिदेव मंदिर पतलोट व भीड़ापानी के बीच स्थित है। यहां से तराई-भाबर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। उन्होंने इसे तीर्थाटन और ट्रैकिंग के लिए विकसित करने की मांग की।
इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल आदि अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *