अंतिम छोर तक पहुंचे योजना का लाभ : जोशी
कृषि, सैनिक कल्याण व ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंतिम छोर तक निवास करने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ देकर विकास की धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूलों में मीड-डे-मील में मोटा अनाज भी परोसा जाएगा।
कहा कि 2025 में जब उत्तराखंड अपनी स्थापना की रजत जयंती मनाएगा तब प्रदेश में उद्यान व कृषि के क्षेत्र में उत्पादन दोगुना हो जाएगा। सीएम ने एप्पल मिशन की धनराशि 3 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ और कीवी के लिए 18 करोड़ धनराशि कर दी है। उन्होंने काश्तकारों को भौगोलिक हिसाब से उत्तम किस्म कृषि बीज उपलब्ध कराने और आजीविका के क्षेत्र में महिला समूहों को प्रशिक्षित करते हुए स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार मुहैया कराने की बात भी कही। उन्होंने पीएमजीएसवाई की आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने और सड़क कटान से प्रभावित काश्तकारों व ग्रामीणों को यथाशीघ्र मुआवजा देने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह, विधायक सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, सीडीओ नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, डीएचओ योगेंद्र सिंह चौधरी, ईई केएस सजवाण, ओम गुप्ता, सभासद सुरेंद्र रावत, दलवीर दानू आदि मौजूद थे।