Wed. Apr 30th, 2025

गाजियाबाद और ऋषिकेश के खिलाड़ियों का दबदबा

रुद्रपुर। सीबीएसई नॉर्थ जोन के स्कूलों की तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का दिल्ली पब्लिक स्कूल में आगाज हो गया है। पहले दिन गाजियाबाद और ऋषिकेश के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा। प्रतियोगिता में यूपी और उत्तराखंड के 260 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 रीकर्व कैटेगरी में केआर मंगलम स्कूल के प्रखर सिंह प्रथम, एमिटी स्कूल गाजियाबाद के स्तव्य त्यागी द्वितीय अल्पिने बागपत स्कूल के अभिनव तृतीय रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में मेरठ की सृष्टि मलिक प्रथम, एमिटी इंटरनेशनल गाजियाबाद अनुष्का पाल द्वितीय व डीएसबी स्कूल ऋषिकेश की अनुष्का तृतीय रहीं।

अंडर-14 मिक्स टीम में स्तव्य त्यागी व अनुष्का पाल प्रथम, अर्पित सिंह व अनुष्का द्वितीय, अभिनव व अपूर्व तृतीय रहे। कंपाउंड टीम में आरव गोयल प्रथम, शौर्य कुशवाहा द्वितीय व नैतिक उप्पल तृतीय रहे। कंपाउंड बालिका वर्ग में मोक्षदा प्रभाकर प्रथम, जागृति भंडारी द्वितीय, आराध्या मौर्या तृतीय रहीं। मिक्स कंपाउंड टीम में आरव गोयल व जागृति भंडारी प्रथम, शौर्य कुशवाहा व मोक्षदा प्रभाकर तृतीय रहीं।
कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, डॉ. नागेंद्र शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर, आशीष तोमर, राजेंद्र सिंह तोमर, कमलेश पंत आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *