Tue. May 6th, 2025

विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पछवादून से लेकर जौनसार बावर तक विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ उनके पालन की शपथ भी दिलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यह भी कहा कि नियमों के पालन से दुर्घटनाओं में कमी आती है।

बाबूगढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व एनसीसी इकाई के कैडेट को नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। भाऊवाला स्थित गुरुराम राय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य दमयंती परिंदयाल, नरेश चंद्र, योगेश मेलकानी, नीता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *