पिथौरागढ़ महाविद्यालय में अस्थायी रूप से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

पिथौरागढ़। एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पिथौरागढ़ परिसर में चुनाव के मद्देनजर स्नातक स्तर पर अस्थायी तौर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्नातक में एकमात्र कॉमर्स के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने अभी जारी किया है जिसमें स्थायी तौर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर और पीजी में द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा परिणाम आने बाकी हैं।
विश्वविद्यालय ने छात्रों की चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी तौर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए प्रवेश कमेटी का गठन भी कर लिया है। हालांकि शुक्रवार को प्रवेश कराने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम रही है। एसएसजे के नोडल अधिकारी डॉ. हेम चंद्र पांडेय ने बताया कि पहले दिन 20 छात्रों ने अस्थायी तौर पर प्रवेश लिया है।
पास नहीं हुए छात्र तो फीस वापस करनी होगी
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पांडेय ने कहा कि परीक्षा परिणाम आए बिना ही प्रवेश कराना उचित नहीं है। छात्रों को अस्थायी तौर पर प्रवेश तो दिया जा रहा है लेकिन फेल होने पर उन्हें फीस वापस करनी होगी। अगर मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस बाबत छात्रों ने कुलपति ज्ञापन भी भेजा है।