सौ तीस करोड़ से होगा दस किमी तटबंध निर्माण
खानपुर के बालावाली घाट से लेकर उत्तर प्रदेश के रामसहायवाला गांव तक 10 किलोमीटर लंबे तटबंध का पुनर्निर्माण होगा। इसके लिए बाकायदा सिंचाई विभाग ने गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना को दो सौ तीस करोड़ का तटबंध पुनर्निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर भेजा है। तटबंध का निर्माण होने से दोनों प्रदेशों के लोगों को लाभ मिलेगा।
खानपुर क्षेत्र मेें पांच वर्षों से लगातार बाढ़ का पानी क्षेत्र की कृषि भूमि में तबाही मचा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि खानपुर क्षेत्र के गंगा नदी के बालावाली घाट से लेकर उत्तर प्रदेश के रामसहायवाला गांव तक हरिद्वार सिंचाई विभाग की ओर से बनाया गया 10 किलोमीटर तटबंध तीन जगह से ध्वस्त है।
तटबंध से हर वर्ष बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी क्षेत्र की कृषि भूमि पर फैलकर तबाही मचाता है। बरसात के दिनों में जहां क्षेत्रीय किसानों की गन्ने, धान और पशुओं के हरे चारे की फसलें जलमग्न हो जाती हैं। वहीं, बाढ़ का पानी आबादी तक पहुंचकर भी समस्या बढ़ा देता है। अब सिंचाई विभाग ने तटबंध को सही करने की कवायद शुरूकर दी है।
दरअसल, सिंचाई विभाग की ओर से खानपुर क्षेत्र के बालावाली से लेकर उत्तर प्रदेश के रामसहायवाला तक 10 किलोमीटर लंबे तटबंध का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने करीब दो सौ 30 करोड़ के कार्यों का इस्टीमेट एक साल पूर्व बनाकर गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना, बिहार को भेजा है। उधर, सिंचाई विभाग के एसडीओ इंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही इस्टीमेट के लिए बजट स्वीकृत होगा। वैसे ही निर्माण तटबंध का निर्माण शुरू कराया जाएगा