Thu. May 1st, 2025

अस्पताल में छह घंटे की जांच, बयान दर्ज

लोहाघाट (चंपावत)। उप जिला अस्पताल लोहाघाट के औचक निरीक्षण के दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पर अभद्रता करने के आरोप और रोगियों को डॉक्टरों की लिखी दवाएं कम देने के मामले की स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ. तारा आर्या के नेतृत्व में आई टीम ने करीब छह घंटे तक संबंधितों से पूछताछ की।

अस्पताल पहुंची टीम ने डॉक्टरों की ओर से लिखी जाने वाली दवाओं को मरीजों को कम देने और महिला फार्मासिस्ट किरन जोशी की ओर से विधायक पर अभद्रता करने के लगाए आरोपों की जांच सोमवार को की। जांच टीम ने बंद कमरे में चिकित्साधीक्षक सहित फार्मासिस्टों के बयान दर्ज किए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए थे। जांच टीम सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अस्पताल में डटी रही।

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आर्या ने बताया कि दोनों मामलों में चिकित्साधीक्षक, फार्मासिस्टों के बयान दर्ज किए गए हैं। जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। टीम में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पंाडेय, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचएस ऐरी, टनकपुर उप जिला अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद जोशी, चंपावत जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. राशि भटनागर शामिल थीं।
यह था मामला
लोहाघाट (चंपावत)। उप जिला अस्पताल से रोगियों को कम दवाएं देने की शिकायत के बाद विगत छह दिसंबर को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट कक्ष में ताला लटका मिला था। विधायक के निरीक्षण की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम रिंकू बिष्ट भी मौके पर पहुंच गई थीं। विधायक ने मरीजों को लिखी जाने वाली पूरी दवाएं अस्पताल से न देने पर नाराजगी जताई थी। इस दौरान अस्पताल की फार्मासिस्ट किरन जोशी ने विधायक पर अभद्रता का आरोप लगा सीएमओ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एसपी और महिला आयोग को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी। अभद्रता के आरोप में फार्मासिस्ट ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *