Thu. May 1st, 2025

समय पर रिजल्ट घोषित करना प्राथमिकता : प्रो. रावत

श्रीदेव सुमन विवि के नवनियुक्त कार्यवाहक कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत ने सोमवार को विवि मुख्यालय बादशाहीथौल पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कुलपति रावत ने कहा कि समय पर परीक्षाएं आयोजित कर रिजल्ट घोषित करना, प्रवेश शुरू करवाना, प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करना, छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

कुलपति प्रो. रावत ने विवि मुख्यालय पहुंचने पर सबसे पहले अमर शहीद श्रीदेव सुमन विवि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। विश्वविद्यालय को चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर किए जाने का संकल्प लिया। डा. हेमंत बिष्ट ने विवि की उपलब्धियों और समस्याएं बताई। कुलपति ने कहा कि पूर्व में उन्हें विवि में परीक्षा नियंत्रक और प्रभारी कुलसचिव पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। वे श्रीदेव सुमन विवि की समस्याओं को भली भांति जानते हैं। टीम भावना से कार्य कर विवि की चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रयास करेंगे। विवि में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी को देखते हुए नियुक्तियां की जाएगी। राजभवन, शासन और सरकार के साथ प्रभावी समन्वयन बनाकर अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीक्षांत समारोह और छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेने से पहले वित्त अधिकारी नमिता सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत बिष्ट, डा. बीएल आर्य, सहायक कुलसचिव हेमराज चौहान, प्रभारी मान्यता /प्रशासन एसडी नौटियाल ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *