जिला दिव्यांग पुनर्वास प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने डीडीआरसी (जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र) में रिक्त पदों पर जल्द तैनाती करने के निर्देश दिए। डीडीआरसी में फिजियोथैरेपिस्ट असिस्टेंट फिजियो थैरेपिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सहित कुल 8 पद रिक्त हैं। डीएम ने बताया कि रिक्त पदों पर तैनाती के साथ ही श्रीनगर व कोटद्वार में भी डीडीआरसी स्थापित करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए गए हैं।
बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने दिव्यांगजनों को वितरित करने वाले उपकरणों के लेखा-जोखा की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी जोर दिया। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धाश्रम के लिए भूमि चयन किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेश भारती, जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी डीडीआरसी धर्मेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।