वन पंचायतों के खाते खोलने के लिए लेनी होगी अनुमति
अल्मोड़ा। डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों को शामिल किए बगैर वन पंचायतों के खाते नहीं खोलने के निर्देश दिए।
मंगलवार को विकास भवन में हुई बैठक में डीएम वंदना सिंह ने कहा कि बैंक वन कर्मियों को शामिल किए बगैर वन पंचायतों के खाते खोल रहे हैं जो गलत है। वन कर्मियों और सरपंचों के शामिल खाते खोलने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने सीएम स्वरोजगार योजना समेत सभी रोजगारपरक योजनाओं के आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करने के साथ ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए कहा। कहा कि सभी बैंकों को लक्ष्य पूरा करना होगा। उन्होंने बैंकों को डिजिटलाइजेशन खातों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीओ केएन तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा सहित कई अधिकारी शामिल रहे।