Thu. May 1st, 2025

जिले के विकास के लिए वर्क कल्चर डेवलप करें अधिकारी: महाराज

लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने जिले के विकास के लिए 6 करोड़, 20 लाख, 62 हजार की कुल छह योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मंत्री ने बेलणी पुल से एंबुलेंस की आवाजाही के लिए पुल की उचित मरम्मत के निर्देश एनएच को दिए।

जिला सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि जनता व जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जाती है उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। पर्यटन की दृष्टि से रुद्रप्रयाग जनपद विशेष महत्व रखता है इसलिए यहां के पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन सर्किल बनाने का प्रयास हो रहा है। मंत्री ने लोनिवि की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करें। केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत ने आगामी केदारनाथ यात्रा के संचालन के लिए अन्य जिलों से अधिकारियों की तैनाती और रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़कों की नाली के रख-रखाव का कार्य स्थानीय महिला मंगल दलों को देने की मांग की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित कई मौजूद थे।

छह योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री ने 3 करोड़ 89 लाख, 5 हजार की तीन योजनाओं का लोकार्पण किया जिसमें कोटेश्वर में अलकनंदा नदी पर 46 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल, धान्यू-कोटी-घरड़ा मोटर मार्ग डामरीकरण और बांसवाड़ा- किरोदी-जलई-गैर-कंडारा मोटर मार्ग निर्माण। इसके अलावा 2 करोड़ 31 लाख 57 हजार की तीन योजनाओं का शिलान्यास हुआ जिसमें भटवाड़ी-सुनार-चंद्रापुरी मोटर मार्ग व डुंगरा-आरस्यूं मोटर मार्ग का नवनिर्माण और तीनों ब्लॉकों के दस से अधिक गांवों में पंचायत भवन निर्माण शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *