जैव प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने बनाये प्रोजक्ट मॉडल

मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में शोध व नवाचार के क्षेत्र में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व बायोटेक्नोलॉजी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एचआर निदेशक केके सुन्दरनाथन, डीन स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ. नवनीत शर्मा व जैव प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा द्विवेदी व इन्क्यूबेशन सेल मैनेजर वैभव शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल व कुलपति दीपा शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। डीन डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा जैव प्रौद्योगिकी वह तकनीक है जो विभिन्न उत्पादों को विकसित करने या बनाने के लिये जैविक प्रणालियों, जीवित जीवों या इसके कुछ हिस्सों का उपयोग करती है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा द्विवेदी ने बताया कि भारत विश्व स्तर पर जैव प्रौद्योगिकी के शीर्ष 12 गंतव्यों में से एक और एशिया प्रशांत क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा जैव प्रौद्योगिकी गंतव्य है।
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषय पर मॉडल प्रदर्शित किये। प्रदर्शनी को सफल बनाने में डॉ. संजुक्ता विद्यांत डॉ. ऋतु मास्टर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा श्वेता व तान्या का योगदान रहा