Fri. Nov 1st, 2024

श आवंटी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन के इण्डेण्ट के अनुसार गन्ना उठान के दिये गये निर्देश

मेरठ। मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों, जीएम चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर एवं अन्य मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल क्षेत्र का गन्ना आपूर्ति लेने वाले अन्य चीनी मिलों के जीएम के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राज्य चीनी निगम लि.इकाई मोहिउद्दीनपुर जिला मेरठ की टरबाइन में  26 नवम्बर को आग लग जाने के कारण गन्ना पेराई कार्य बाधित होने के कारण चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के गेट,क्रय केन्द्रों का गन्ना आयुक्त द्वारा आवंटित चीनी मिलों द्वारा गन्ना उठान की समीक्षा की गयी, जिसमें आवंटी चीनी मिल मवाना, दौराला, किनौनी व नंगलामल, जिला.मेरठ तथा चीनी मिल मोदीनगर जिला.गाजियाबाद व चीनी मिल खतौली, जिला.मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधियों को वास्तविक पेराई क्षमता के आधार पर प्रतिदिन न्यूनतम मात्रा के अनुसार गन्ना उठान कराने के निर्देश दिये गये।
साथ ही चीनी मिल किनौनी व मोहिउद्दीनपुर के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2021.22 के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का तत्काल भुगतान करने तथा जिला मेरठ की सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को पेराई सत्र 2022.23 के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का निर्धारित समयान्तर्गत भुगतान करने के कड़े निर्देश दिये गये।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेरठ ओजस्वी राज, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित सभी सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासी,प्रधान प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *