आम बैठक में पंचायत अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर भड़के ग्रामीण
ग्राम पंचायत जमणधार की आम बैठक में पंचायत अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। कहा गया कि बैठक में अधिकारियों के नहीं आने से समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। बैठक में शौचालय निर्माण की दूसरी किश्त न देने पर प्रधान ने जांच के निर्देश दिए।
बुधवार को ग्राम प्रधान दीपा पर्णवाल की अध्यक्षता में पंचायत घर में आयोजित बैठक मेें गांव में बढ़ते पलायन को रोकने, बेरोजगारी दूर करने के लिए कृषि, बागवानी पर जोर देने, बंजर हो रहे खेतों को आबाद करने, जंगली जानवरों से खेती-बाड़ी की सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई। ग्राम प्रधान दीपा ने स्वजल की ओर से ग्राम सभा में शौचालय निर्माण के लिए परिवारों को देय 12 हजार धनराशि की दूसरी किश्त का छह हजार रुपये का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत छछड़िया रौला स्रोत से ग्राम जमणधार के लिए घर घर नल पेयजल योजना का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।
ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश चौधरी ने कहा कि इस संबंध में जांच करवाई जाएगी और भुगतान किया जाएगा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र (टीकाकरण सेंटर), बरात घर, जड़ाऊखांद-जमणधार-मजेड़ाबैंड मार्ग का चौड़ीकरण, डामरीकरण करने, जीआईसी कोचियार जाने वाले पैदल मार्ग पर देवलगढ़ नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण करने की मांग उठाई। बैठक में टीकाराम सकलानी, पृथ्वीपाल, नरेंद्र, सुनील नेगी, विनोद नेगी, नरेंद्र सिंह, जसवंत, धनीराम, आनंद लाल, उज्वल दास, दर्शनी नेगी, सरोजनी देवी, गुड्डी देवी, महेश्वरी देवी, भरोसी देवी और रेखा देवी आदि मौजूद रहे