पासपोर्ट के लिए कई दिन बाद का मिला है अप्वाइंटमेंट तो यहां चले आइए, कम समय में पूरा होगा काम
देहरादून : अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपका यह काम पासपोर्ट मेले में कम समय में पूरा हो सकता है।
17 दिसंबर को देहरादून में होगा पासपोर्ट मेले का आयोजन
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून पासपोर्ट आवश्यकताओं की समय पर पूर्ति और अप्वाइंटमेंट चक्र कम करने के लिए शनिवार 17 दिसंबर को पासपोर्ट मेले का आयोजन कर रहा है। इसमें आवेदक सामान्य व तत्काल दोनों श्रेणी के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं
अप्वाइंटमेंट के लिए आवेदकों को आनलाइन आवेदन करना होगा
जारी प्रेस बयान में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने कहा कि अप्वाइंटमेंट के लिए आवेदकों को आनलाइन (www.passportindia.gov.in पर) आवेदन करना होगा। साथ ही फीस का भुगतान भी आनलाइन करना होगा।