डॉ. अतुल बमराड़ा गणित शिक्षण पर देंगें प्रस्तुति
11वीं राष्ट्रीय गणित शिक्षा कांफ्रेंस में राजकीय आदर्श विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डॉ. अतुल बमराड़ा गणित शिक्षण पर प्रस्तुति देंगे। विषय पठन पाठन के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे परिवर्तनों, सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों, समावेशी शिक्षा और शैक्षिक नवाचार पर केंद्रित होगा।
डॉ. बमराड़ा की ओर से किए गए शोध ‘इंपैक्ट ऑफ ज्वॉयफुल लर्निंग इन मैथमेटिक्स ऑन स्टूडेंट्स परफॉर्मेंस’ लेख को प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस कांफ्रेंस का आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भुवनेश्वर की ओर से आगामी 21 और 22 दिसंबर को भुवनेश्वर में किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली के निदेशक प्रो. दिनेश सकलानी रहेंगे। इसमें देशभर से 62 शोध पत्रों को प्रस्तुति के लिए उपयुक्त पाया गया है। इसमें उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाले डॉ. अतुल बमराड़ा एकमात्र शोधकर्ता हैं