अटल पेंशन योजना में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल
रुद्रपुर। अटल पेंशन योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऊधमसिंह नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। इसके लिए जिला लीड बैंक अधिकारी एमएस जंगपांगी को नई दिल्ली में सिटीजन्स च्वाइस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना के तहत ऊधमसिंह नगर के बैंकों में इस बार सर्वाधिक 4,399 खाते खोले गए थे। इसके लिए एक अगस्त से 30 सितंबर तक जिले में अभियान चलाया गया था। उत्तराखंड में सबसे अधिक खाते ऊधमसिंह नगर जिले में खोले गए। जिसके लिए उन्हें 14 दिसंबर को नई दिल्ली में पेंशन निधि विनियामक विकास प्राधिकरण की ओर से सम्मानित किया गया।