Wed. Apr 30th, 2025

नोजगे ट्विंकल की माही सिघंल का आईआरआईएस नेशनल फेयर में चयन

खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं (विज्ञान वर्ग) की छात्रा माही सिंघल ने अपना प्रोजेक्ट बॉयोडिग्रेवल मेडिसनिल कवर फ्रॉम स्टार्च एंड फाईबर को आईआरआईएस (इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी इंफॉर्मेशन सिस्टम) को प्रस्तुत किया था। इस प्रोजेक्ट का आईआरआईएस की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मेला 2022-23 में प्रस्तुतीकरण के लिए चयन किया गया है। माही सिंघल ने ऐसी मेडिसन पैकिंग का एक विकल्प तैयार किया है जो मीठे बाजरा के तने के स्टार्च एवं इसबगोल (फाइबर) से तैयार किया जाने के कारण वातावरण के अनुकूल है और मेडिसन के साथ कोई क्रिया भी नहीं करता है।

आईआरआईएस पूरे देश से स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से उनके प्रोजेक्ट को ऑनलाइन मंगवाकर उनमें से कुछ अच्छे प्रोजेक्ट की छंटनी करके उनको प्रतिवर्ष आईआरआईएस राष्ट्रीय मेले में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुतीकरण का अवसर देता है। माही सिंघल का प्रोजेक्ट उत्तराखंड राज्य में अकेला प्रोजेक्ट है जिसे आईआरआईएस मेले में प्रस्तुत किया जाएगा। माही की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक ट्विंकल दत्ता, विनय जैन, डॉ. नूपुर सिंहा, शैफाली अग्रवाल, प्रिया पांडे, अशिता अग्रवाल आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *