बनकोट अस्पताल में लीवर, किडनी सहित कई जांचें शुरू

गणाईगंगोली (पिथौरागढ़)। एलोपैथिक अस्पताल बनकोट में तकनीशियन की नियुक्ति होने के बाद लीवर, किडनी समेत कई जांचें शुरू हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। अब लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
बनकोट क्षेत्र में अब तक खून की जांच की सुविधा नहीं थी। इस कारण लोगों को विभिन्न बीमारियों में जांच के लिए बेड़ीनाग सीएचसी या जिला अस्पताल जाना पड़ता था। अब अस्पताल में कंपलीट ब्लड काउंट, लीवर फंक्शनल, किडनी फंक्शनल, शुगर, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, एंटी बॉडी, ऑल हार्मोन, एंटीजन, कैल्शियम, यूरिन सहित कई अन्य जांचें शुरू हो गई हैं।
लोगों ने जांच शुरू कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और अस्पताल प्रभारी डॉ.अमित कुमार पंत का आभार जताया है। अभिनेष बनकोटी, रज्जा बनकोटी, दिनेश बनकोटी, रविंद्र बनकोटी, सूरज बनकोटी, शिवनाथ बनकोटी, उमेद बनकोटी ने जांच की सुविधा शुरू होने पर खुशी जताते हुए सरकार से अन्य सुविधाएं भी बढ़ाने की मांग की है