Fri. Nov 1st, 2024

दंगल में दर्जनों से अधिक रोमांचकारी खुशियां हुई, कई प्रदेशों के पहलवानों ने लिया हिस्सा

बाराबंकी । Barabanki– कस्बा बदोसराय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। दंगल के पहले दिन शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक रोमांचकारी कुश्तियां हुई। दंगल में पहली कुश्ती थापा पहलवान काठमांडू नेपाल व विक्की पहलवान राजस्थान के बीच हुई

जिसमें दोनों पहलवानों द्वारा काफी देर तक जोर आजमाइश के बावजूद निर्णय नहीं हो सका। जीत हार के विना समाप्त इस कुश्ती को आयोजकों ने शनिवार को कराने का फैसला लिया है। इसी प्रकार शमशेर पहलवान राजस्थान व रिजवान पहलवान जम्मू कश्मीर के बीच रोमांचकारी कुश्ती हुई। जिसमें रिजवान पहलवान ने शमशेर पहलवान को हराकर जीत दर्ज किया। बाबा हरिओम दास पहलवान बाल्मीकि आश्रम नेपाल एवं विक्की पहलवान राजस्थान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

जिसमें बाबा हरिओम दास ने विक्की पहलवान को चित कर दिया। मुन्ना टाइगर राजस्थान रिजवान जम्मू कश्मीर के बीच हुए मुकाबले में रिजवान ने जीत दर्ज की ।

इसी प्रकार कालू पहलवान हरियाणा एवं थापा पहलवान काठमांडू नेपाल के बीच हुई कुश्ती में थापा पहलवान ने हरियाणा के पहलवान को हराकर जीत दर्ज किया। कोटवा धाम के पहलवान संदीप पांडे के संचालन एवं खुटपुट बाबा अरुण कुमार सिंह पप्पी अमरेंद्र सिंह बबलू के संयोजन में आयोजित इस अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में नेपाल राजस्थान हरियाणा जम्मू कश्मीर एवं दिल्ली गोरखपुर के नामी पहलवान भाग ले रहे हैं ।

दंगल की मुख्य आकर्षण ब्यूटी पहलवान गोरखपुर का मुकाबला दिल्ली के पहलवान से शनिवार को कराया जाएगा। दंगल आयोजक खुटपुट बाबा ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से अन्य महिला पहलवान भी पहुंच रहीं हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *