Wed. Apr 30th, 2025

काशीपुर से मुंद्रा बंदरगाह को ट्रेन का संचालन शुरू

काशीपुर। आईसीडी काशीपुर से मुंद्रा, पिपावाव और न्हावा शेवा बंदरगाह के लिए विशेष ट्रेन (कंटेनर ट्रेन) का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन उद्यमियों के उत्पाद को बंदरगाहों तक ले जाएगी। ट्रेन का संचालन गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स लिमिटेड (जीडीएल) कंपनी कर रही है।

कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुंद्रा बंदरगाह के लिए यह पहली निर्यात ट्रेन है। यह ट्रेन तीनों स्थानों के लिए नियमित चला करेगी। उद्यमी इस ट्रेन से अपने सामान का निर्यात कर सकते हैं। काशीपुर और उसके आसपास के उद्यमियों को इस ट्रेन के चलने से काफी फायदा होगा। उद्यमी आसानी से अपनी पहुंच बंदरगाहों तक बना सकते हैं। कंपनी के अविनाश शर्मा, संतोष शर्मा, अचिनत्य, कुलदीप, रमेश आदि ने इस पर खुशी जताई है।

कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट आदित्य गुप्ता ने बताया कि आईसीडी काशीपुर से औद्योगिक क्षेत्र मुरादाबाद, पंतनगर, देहरादून, हरिद्वार और रुद्रपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्रों को कंटेनर रेल के द्वारा जोड़ा जाएगा। जीडीएल की ओर से नई सेवाएं शुरू करने के चलते निर्यात और आयात को बढ़ावा मिलेगा। इससे उद्यमियों को भी फायदा होगा।
अब बदल गई कंपनी
उद्यमियों का कहना है कि 15 दिसंबर 2022 तक यह कंटेनर डिपो आईजीएल और अपोलो के संयुक्त स्वामित्व वाला था। यहां इंडिया लिंक्स और हिंद टर्मिनल की कंटेनर ट्रेनी चला करती थी लेकिन अब इसे जीडीएल टेकओवर कर रहा है और अपनी ट्रेनों की शुरुआत करता जा रहा है। संवाद

17 केएसपी 27 काशीपुर में ट्रेन के साथ कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *