Wed. Apr 30th, 2025

संस्कार युक्त शिक्षा नितांत जरूरी : कुसुम कंडवाल

श्यामपुर स्थित नव चेतना एकेडमी नीम करौली नगर वीरभद्र का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मेधावी छात्रा रेशमी चौधरी को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें गढ़वाली, राजस्थानी, गुजराती, नेपाली आदि नृत्य के अलावा हिंदी और अंग्रेजी नाटक पर मंचन किया गया।

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, संस्कृत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल, विद्यादत्त रतूड़ी और डॉ. कविता भट्ट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि वर्तमान में संस्कार युक्त शिक्षा नितांत जरूरी है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही पढ़ाई के साथ-साथ तमाम क्षेत्रों में उड़ान भरने का उत्साह होना चाहिए। शिक्षक के अंदर भी उत्साह का भाव होना चाहिए, तब ही शिक्षा को जीवंत बनाया जा सकता है। नवचेतना एकेडमी के अध्यक्ष व देव डोली समिति के विद्या दत्त रतूड़ी ने कहा कि सभी को जीवन भर सीखते रहना चाहिए तभी जीवन की सार्थकता है। डॅा. कविता भट्ट शैलपुत्री ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, आवश्यकता प्रतिभा को निखारने की है। जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास महाराज ने कहा कि बच्चों को जब यह महसूस होने लगता है कि उनके माता-पिता उनके अध्ययन के लिए किस तरह खून पसीना बहाते हैं तो उनमें काफी बदलाव आने लगते हैं। कार्यक्रम में हाईस्कूल टॉपर रोशमी चौधरी, कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कक्षा 9 की पूनम सोनी, योगा में शुभम, अनुशासन में दीपक पंवार, बेस्ट स्टूडेंट शिवांगी बड़थ्वाल, जसमीत कौर, पल्लवी बड़थ्वाल, राधिका व रितेश को सम्मानित किया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पार्षद सुंदरी कंडवाल, अरुणा वशिष्ठ, जय सिंह रावत, सुरेंद्र भंडारी, शिव प्रसाद बहुगुणा, रतन सिंह पंवार, पुष्पा मित्तल, ज्योति बड़थ्वाल, राजेंद्र सिंह रावत, वसंत कश्यप, नीलम नवानी, नरेश अमोला आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *