छोटे वाहनों के लिए खुला हैड़ाखान मार्ग
हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग ने छोटे और हल्के वाहनों के लिए काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग को खोल दिया है। दिन में तीन बार एक-एक घंटे के लिए यातायात के लिए सड़क को खोला गया है। मार्ग पर अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। लोनिवि मलबा हटा रहा है।
ग्रामीणों के बढ़ते दबाव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने छोटे वाहनों के लिए सोमवार से काठगोदाम-हैड़ाखान रोड को खोल दिया। सुबह आठ से नौ, दोपहर एक से दो और शाम चार बजे से पांच बजे तक सड़क पर हल्के वाहन चल रहे हैं। इसके बाद पोकलैंड की मदद से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के एई मनोज पांडे ने बताया कि पहाड़ी से अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इस कारण सड़क पर लगातार नजर रखी जा रही है। पोकलैंड से लगातार मलबा हटाया जा रहा है। दिन में तीन घंटे ही आवागमन कराया जा रहा है