Tue. Nov 26th, 2024

चंपावत में अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए होगा चुनाव

चंपावत। राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी सहित अन्य गतिविधियां हुई। सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए ही 24 दिसंबर को मतदान होगा। अन्य सभी पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

चुनाव प्रभारी डॉ. बीपी ओली ने बताया कि 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे जिसमें से नौ ने नामांकन कराया है। पांच पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है जबकि अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 24 दिसंबर को चुनाव होगा। बताया कि छात्र संघ चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं।

एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं करेंगे वोट
चंपावत। 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं वोट डालेंगे। संवाद
इन पदों पर होगा चुनाव
अध्यक्ष – मनीष महर, अंकित खर्कवाल।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि- अंकित भट्ट, कुशाग्र वर्मा।
इन पदों पर होगा निर्विरोध निर्वाचन
1- उपाध्यक्ष- दिव्या बिष्ट
2- छात्रा उपाध्यक्ष- भावना फर्त्याल
3- सचिव- विजय कुमार
4- संयुक्त सचिव- दीपक प्रसाद
5- कोषाध्यक्ष- ओम प्रकाश
लोहाघाट में सचिव, कोषाध्यक्ष के पदों पर होगा चुनाव
लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में अध्यक्ष सहित छह पदों में निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है जिसकी घोषण मात्र रह गई है। सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव होंगे। छात्र संघ चुनाव समिति ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता के दिशा निर्देशन में वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने बताया कि छात्रसंघ के 11 पदों के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें से उपाध्यक्ष पद पर रितिक सिंह ढेक और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर प्रवीण सिंह ने नामांकन वापस लिया है। इसके बाद अध्यक्ष सहित छह पदों में निर्विरोध निर्वाचन तय है।

उन्होंने बताया कि कला संकाय प्रतिनिधि, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। इस मौके पर छात्र संघ निर्वाचन समिति के डॉ.एसपी सिंह, डॉ.घनश्याम सिंह, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.पुष्पा, डॉ. भगत राम कोहली, डॉ.प्रीति पंत, डॉ. रूचिर जोशी, डॉ.सीमा नेगी, डॉ.चारू गडकोटी, डॉ. लता कैड़ा, डॉ.कमलेश शक्टा, डॉ.रुचिर जोशी आदि मौजूद थे।
इन पदों पर होगा मुकाबला
सचिव – अजय सिंह बिष्ट और पंकज जोशी
कोषाध्यक्ष – अर्जुन सिंह बोहरा, अंकित सिंह माहरा और सागर सिंह ढेक
इन पदों पर होगा निर्विरोध निर्वाचन
अध्यक्ष- मयंक ढेक
छात्रा उपाध्यक्ष-पल्लवी देव
संयुक्त सचिव-गौरव पांडेय
सांस्कृतिक सचिव-संजय सिंह मेहता
उपाध्यक्ष-ललित मोहन कलखुड़िया
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-विवेक जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *