Mon. Apr 28th, 2025

अधिकारियों और जनता को एकजुट होकर करना होगा कार्य: डॉ. पुरूषोत्तम

पंतनगर। ग्राम्य विकास सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम और डीएम युगल किशोर पंत ने सुराज दिवस पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं। कहा कि अधिकारियों और जनता को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का जल्द निरस्तारण करने के निर्देश दिए।

रविवार को शांतिपुरी खमिया नंबर-2 के राजकीय इंटर कालेज में हुई चैपाल में पीएम आवास योजना, बिजली, सड़क, पेयजल, आवारा पशुओं से निजात, भूमि आदि से संबंधित 44 समस्याएं दर्ज हुईं। इनमें से 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि शासन स्तर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन में प्रमुखता से पैरवी की जाएगी। उन्होंने शांतिपुरी में मछली तालाब, ट्यूबवेल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीडीओ तारा ह्यांकी, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, प्रधान चंद्रकला कोरंगा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *