अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

काशीपुर। सुराज दिवस पर अधिकारियों ने गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सभी विभागों से संबंधित सिर्फ नौ शिकायतें आईं जिनमें से पानी, बिजली, सफाई आदि की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। राजस्व विभाग से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई। तहसीलदार ने झाड़ू लगाकर मानपुर गांव में सफाई अभियान चलाया।
रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत कुंडेश्वरी में चौपाल लगाई। इस दौरान बिजली, पानी, सफाई की समस्याएं आईं। तहसीलदार यूसुफ अली ने ग्राम मानपुर में चौपाल लगाई। इसमें सड़क, खेल मैदान, नाली में पानी की निकासी और नंदा देवी कन्या धन योजना की शिकायतें आईं। तहसीलदार ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। नंदा देवी कन्या योजना के लिए सूची तैयार करने के लिए कहा। कहा कि सूची तैयार होने के बाद सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद पात्र छात्राओं को इसका लाभ दिलाया जाएगा। चौपाल के बाद तहसीलदार ने झाडू लगाकर महिलाओं के साथ सफाई अभियान भी चलाया। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने ढकिया कला, सहायक निदेशक मत्स्य ने गोपीपुरा, ईई सिंचाई ने बांसखेड़ा खुर्द, ईई जल संस्थान ने ग्राम कटैया में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं।