पाठ्यक्रमों में किया जाएगा बदलाव : प्रो. कौशल

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. परविंदर कौशल ने विवि के वानिकी परिसर रानीचौरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुसार पाठ्यक्रमों में अगले सत्र से कुछ बदलाव किया जाएगा।
कुलपति प्रो. परविंदर कौशल ने 16 दिसंबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार का कार्यभार ग्रहण किया। चिरबटिया कृषि महाविद्यालय में सुविधाओं का विस्तार करने के साथ-साथ छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। भरसार विवि से शिक्षा प्राप्त करके छात्र-छात्राएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमा रहे हैं। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को विवि परिसर में निर्माणाधीन भवनों का कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने को कहा। इस मौके पर अधिष्ठाता प्रो. वीपी खंडूड़ी, डॉ. एसपी सती, प्रो. अरिंवद बिजल्वाण, प्रो. सीपी तिवारी, प्रो. अमोल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे