व्यवस्था के सीईओ के जिम्मे जिला
जिले में शिक्षा विभाग काम चलाऊ व्यवस्था के सहारे संचालित हो रहा है। व्यवस्था के सीईओ जिम्मा संभाले हुए हैं। पूरे जिले में विभाग का सिर्फ एक स्थायी अधिकारी है जिसके पास तीनों ब्लॉकों की प्राथमिक से माध्यमिक स्कूलों का जिम्मा है।
जिले में 108 माध्यमिक, 128 जूनियर हाईस्कूल और 524 प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। सीईओ का कार्यभार डायट के प्राचार्य देख रहे हैं। वहीं, अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ विकासखंड मुख्यालय में खंड शिक्षाधिकारी व उप खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं की मॉनीटरिंग और शिक्षण/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विभाग से जुड़े कार्य संपादित हो रहे हैं लेकिन तीनों ब्लॉकों में सिर्फ जखोली में बीईओ तैनात हैं। अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में दोनों पद रिक्त हैं। इससे शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को विभागीय कामकाज के लिए रुद्रप्रयाग या जखोली की दौड़ लगानी पड़ रही है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह झिक्वांण ने अधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की है। इधर, प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि डीईओ माध्यमिक व बेसिक सहित बीईओ व डिप्टी बीईओ के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है।